प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के जन्म दिवस के अवसर पर कांग्रेस जनों द्वारा रचनात्मक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा कोंडागांव के विधायक मोहन मरकाम के जन्म दिवस के अवसर पर आज कांग्रेसजनों के द्वारा स्थानीय राजीव भवन, वृद्धा आश्रम तथा शासकीय अस्पताल में अनेक रचनात्मक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा राजीव भवन में जन्मदिवस का केक काटा गया तथा मिष्ठान का वितरण किया गया, इस तरह मरकाम का जन्मदिन मनाया गया। वही जिला युवा कांग्रेस के द्वारा शासकीय चिकित्सालय में मरीजों के लिए फल और मिठाइयों का वितरण किया गया। इसी प्रकार भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इकाई द्वारा वृद्ध आश्रम में वयोवृद्ध महिला एवं पुरुषों को शाल व श्रीफल और फलों का वितरण करके मरकाम को स्मरण किया गया। उनके स्वाथ्य तथा साफ सफाई व अन्य समस्याओं की जानकारी ली गई।इस अवसर पर महापौर डॉ अजय तिर्की,प्रदेश महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम , ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा व विनय शर्मा ,अशफ़ाक़ अली , माघवेंद्र सिंह ,विवेक कुमार सिंह,प्रशांत सिंह, दिलीपधर अमितेज सिंह बाबू सोनी मुजीबुल रहमान, बाबर इदरिशी ,कलीम अंसारी ,रजनीश सिंह ,अविनाश कुमार ,अमित तिवारी ,नरेंद्र विश्वकर्मा,पंकज शुक्ला, रोशन कनौजिया , राधे गुप्ता,दीपक चक्रवर्ती, आरडी चौहान ,सुरेंद्र गुप्ता ,आकाश यादव ,गौतम गुप्ता, पवन साय, अभिषेक ,वैभव पांडे ,चंद्रप्रकाश सिंह ,भारत सिंह, कृष्णा सिंह, हिमांशु जायसवाल,अनुराग शर्मा, सोहेल अली, वीरेंद्र सिन्हा ,मयंक गुप्ता, सुनील मिश्रा, दिव्यांश केसरी ,प्रिंस जयसवाल, राकेश सोनी , अमित वर्मा आदि उपस्थित थे।