पान मसाला के थोक विक्रेता के स्टाफ द्बारा बैंक जमा करने दिए साढ़े नौ लाख लेकर चंपत व्यवसाई ने पत्थलगांव थाने पहुंच कर लिखाई रिपोर्ट, पुलिस की टीम फरार आरोपी के तलाश में जुटी
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर पत्थलगांव । ताजा मामला इस प्रकार है कि पत्थलगांव के पान मसाले के व्यवसायी अरुण गुप्ता के यहां हफ्ते भर पहले काम पर लगे बिलाई टांगर निवासी रवि मैत्री उम्र 25 साल को अरुण गुप्ता द्वारा साढ़े नौ लाख की रकम देकर बैंक में जमा करने के लिए भेजा गया था बैंक से कई घंटों तक भी स्टाफ के वापस नहीं पहुंचने पर उसके मोबाइल नंबर पर फोन लगाया गया जहां मोबाइल का फोन बंद मिला। जिसके बाद बैंक जाकर पता तलाश की गई किंतु दुकान से बैंक जमा करने गए नौकर का कुछ पता नहीं चलने पर पत्थलगांव पुलिस थाने आकर मामले की सूचना देते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई गई ।पत्थलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है ।लाखों रुपए लेकर चंपत हुए रवि मैत्री की तलाश की जा रही है ।मामले को धारा 408 कायम कर विवेचना में लिया गया है।
जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि पत्थलगांव थाने में लाखों रुपए लेकर दुकान के स्टॉप के चंपत होने का मामला दर्ज किया गया है जिसके लिए उन्होंने थाने में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है एवं सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी पकड़ा जावेगा।