संभागीय कोविड अस्पताल में अब 24 मरीजों का उपचार जारी
अम्बिकापुर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर के मीडिया प्रभारी ने बताया है कि संभागीय कोविड़ अस्पताल अम्बिकापुर में वर्तमान में 24 मरीजों का ईलाज जारी है जिसमें तीन महिला एवं 21 पुरूष शामिल हैं। 30 मई को पूर्वान्ह में बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर निवासी 30 वर्षीय पुरूष को भर्ती कराया गया जो एसिम्पटोमेटिक है। भर्ती मरीजों में से आज 6 मरीजों का द्वितीय सैंपल जांच के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सभी सैंपल जांच रिपोर्ट अपेक्षित है। पूर्व के दो सिम्टोमेटिक मरीज स्वस्थ है बाकी सभी मरीज एसिम्पटोमेटिक हैं। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा सतत् निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बी.पी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचूरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।