नाबालिग किशोरी तथा युवक को पनाह देने वाले 36 वर्षीय युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लखनपुर पुलिस ने 24 जुलाई दिन शनिवार को नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने वाले युवक तथा किशोरी को पनाह देने वाले 36 वर्षीय युवक को लखनपुर पुलिस ने मैनपाट के नर्मदापुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लटोरी निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति ने लखनपुर थाना पहुंच 8 जून 2021 को 17 वर्ष 6 माह नाबालिग पुत्री को 4 जून 2021 कि रात लगभग 2:00 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का रिपोर्ट दर्ज कराया था। लखनपुर पुलिस लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए 15 जून 2021 को अपहृत बालिका बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द नामा में दिया था महिला अधिकारी के द्वारा अपहृत बालिका का पूछताछ कर कथन कराया गया कथन में बताएगी 4 जून 2021 को रात 12:00 बजे शिव विलास मेरे घर के बाहर आया और फोन करके मुझे बुलाया बाहर निकली तो शिव विलास मुझे मोटरसाइकिल में बैठा कर अपने गांव चाप कछार के जंगल ले गया जंगल में 5 बिताने उपरांत युवक ने नाबालिग किशोरी को ग्राम नर्मदापुर राजेंद्र उर्फ राजिनद्र यादव के घर में ले गया जहां 4 दिन अपने साथ रखा इस दौरान बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर जबरन कई बार दुष्कर्म किया आरोपी राजेंद्र उर्फ रजिंदर यादव पिता हरिनाथ यादव उम्र 36 वर्ष ग्राम नर्मदा पुर थाना कमलेश्वर पुर जिला सरगुजा ने पीड़िता को 4 दिन अपने घर में छिपाने में मदद किया आरोपी के विरुद्ध धारा 114, 368 भ.द.स के तहत 24 जुलाई दिन शनिवार को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है इस पूरी कार्रवाई में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह, उप निरीक्षक सुरेश चंद मिंज, सहायक उप निरीक्षक आसन राम यादव, प्रधान आरक्षक दिलबोधन सिंह पोर्ते, इंद्रदेव भगत ,आरक्षक दिलशुख लकड़ा ,विजय सिंह, अजय शर्मा ,रविंद्र साहू, सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।