बिश्रामपुर में स्वर्गीय अजीत जोगी के प्रशंसकों ने अपने अपने घरों में लॉकडाउन का पालन करते हुए दी श्रद्धांजलि–
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन कल हो गया । वो कुशल प्रशासक आदिवासियों के दिग्गज नेता माने जाते थे। उन्होंने विभिन्न पदों पर रहकर अपने आप मे एक ही जीवन मे विश्व कीर्तिमान रचा है ।श्री जोगी जी ने कल श्री नारायणा अस्पताल में अंतिम सांस ली,जिससे उनके कार्यकता व प्रदेश में शोक का लहर व्याप्त है । जोगी जी के प्रशसंकों ने उन्हें घर मे रहते हुए 2 मिनट का मौन कर मोमबती जलाकर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दि युवाओ ने उनके बताए सच्चे ओर अच्छे रास्ते मे चलकर संगठन और उनके नाम को लगातार आगे बढ़ाने का भी संकल्प लिया। ज़िस पर प्रमुख रूप से सर्वजीत शर्मा,कुंदन विश्वकर्मा,सरफराज खान,सिट्टू गुप्ता, अमान खान,अज्जु खान,राजा सिंह,एकेश्वर चौहान,अनुराग द्विवेदी,आकाश पांडेय, आदर्श ,शुशील विश्वकर्मा,शिवम,विष्णु,दिलशाद,पीयूष,सत्यम,फैसलआदि प्रमुख थे।