शिक्षा

यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में 1 अक्टूबर से नया शैक्षणिक सत्र होगा  प्रारंभ, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए आखिरी सत्र या अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 31 अगस्त तक कराना अनिवार्य..एग्‍जाम व एडमिशन के लिए UGC की ये है गाइडलाइन

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) ने नए दिशा निर्देशों में कहा कि देशभर में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नया आकदमिक सत्र एक अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि दाखिले की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाए.
UGC की गाइडलाइंस में विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थानों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले की प्रक्रिया सीबीएसई, आईसीएसई और सभी राज्य बोर्डों के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ही शुरू हो.

यूजीसी ने नए दिशा निर्देशों में कहा, ”ऐसी उम्मीद की जाती है कि सभी स्कूल बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए परिणाम 31 जुलाई तक घोषित कर देंगे. अगर परीक्षा परिणामों की घोषणा में कोई देरी होती है, तो नया अकादमिक सत्र 18 अक्टूबर तक शुरू हो सकता है.”

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने स्पष्ट किया कि सीखने-सिखाने की प्रक्रिया ऑफलाइन, ऑनलाइन या दोनों माध्यमों से जारी रहनी चाहिए. दिशा निर्देशों में कहा गया है, ”संस्थान कोविड-19 महामारी के मद्देनजर समय-समय पर केंद्र और राज्य सरकारों से जारी परामर्श व आवश्यक प्रोटोकॉल के बाद एक अक्टूबर से 31 जुलाई के दौरान कक्षाएं, छुट्टियां, परीक्षाएं कराने, सेमेस्टर ब्रेक की योजना बना सकते हैं.”

यूजीसी ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए आखिरी सत्र या अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 31 अगस्त तक कराना अनिवार्य कर दिया है. परीक्षाएं ऑफलाइन, ऑनलाइन या दोनों माध्यमों में कराई जा सकती है. एक अक्‍टूबर से सभी यूनिवसिर्टी और कॉलेजों में नया अकादमिक सत्र शुरू कर दिया जाएगा.महामारी के दौरान अभिभावकों के सामने आयी वित्तीय परेशानियों के मद्देनजर आयोग ने विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि दाखिला रद्द कराए जाने या छात्रों के स्थापन्न के मामले में पूरी फीस वापस की जाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button