मैनपाट में हाथियों ने मचाया उत्पात , ग्रामीण के घर को तोड़फोड़ कर किया तबाह
महेश यादव मैनपाट । मैनपाट में हाथियों ने एक बार फिर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है । हाथियों के दल ने यहां रविवार रात को नर्मदापुर कंडरजा नंदिई ढणहा ग्राम में एक ग्रामीण के घर को पूरी तरह से तहस – नहस कर दिया । रविवार रात 9 बजे के करीब हाथियों के दल ने गांव में प्रवेश किया. हाथियों की आने की धमक सुनते ही गांव के राजकुमार पिता बुधाई अपने परिवार के साथ बाहर निकल गए . दूसरी ओर हाथियों ने उनके घर को पूरी तरह तोड़फोड़ कर तबाह कर दिया । गनीमत रही कि इस दौरान राजकुमार अपने परिवार के साथ सुरक्षित स्थान पर चले गए थे
हाथियों ने घर में रखे अनाज को खा लिया व घर में रखी सामग्री तहस-नहस कर दिया परिजनों ने भागकर जान बचाई बुजुर्ग महिला जगपतिया पैर फिसलने से चोट भी लगी चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गयी। हाथियों ने घर में रखे धान तीन बोरी चांवल 150 किलो हल्दी 50 किलो सरसों 50किलो महुआ 150किलो अलमारी 1नग नुकसान पहुंचाया ।