सुर्खियों में रही बगीचा एसडीएम का ट्रांसफर , कलेक्टर ने जारी किया आदेश
कलेक्टर को गिफ्ट देने के नाम पर पटवारियों एवं आर आई से रिश्वत मांगने को लेकर बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में रही बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजुर का बगीचा से जशपुर ट्रांसफर कर दिया गया । ज्योति बबली कुजुर अब जशपुर एसडीएम की जिम्मेदारी सम्हालेंगी जबकि ज्योति बबली कुजुर की जगह बगीचा एसडीएम की जिम्मेदारी जशपुर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी को दी गयी है ज्ञात हो कि बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजूर पर 30 से अधिक पटवारी, आर आई व तहसीलदार ने कलेक्टर को गिफ्ट देने के नाम पर 7-7 हजार रुपए प्रति व्यक्ति इकट्ठा करने का आरोप लगाया था राजस्व विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में कलेक्टर को आवेदन देकर एसडीएम के ऊपर कार्यवाही किए जाने की मांग की थी. पिछले कुछ दिनों से यह मामला मीडिया के सभी प्लेटफार्म में सुर्खियों में था .जिला प्रशासन ने एसडीएम का ट्रांसफर करके मामले का पटाक्षेप करने की कोशिश की है .ज्ञात हो कि इसी मामले में बगीचा तहसीलदार टी डी मरकाम का ट्रांसफर कोरिया जिले में कर दिया गया है।