विद्युत पोल पर चढ़ा युवक जमीन पर गिरा गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल रिफर
निर्माणाधीन एनएच लखनपुर में कोरबा की एक कंपनी द्वारा विद्युत पोलों की शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। विद्युत पोलों की शिफ्टिंग का कार्य करते समय विद्युत पोल पर चढ़ा युवक जमीन पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया मिली जानकारी के मुताबिक 19 मई दिन बुधवार की दोपहर लगभग 1 बजे निर्माणाधीन एनएच लखनपुर के स्टेट बैंक के समीप विद्युत पोलो की शिफ्टिंग कार्य जारी था। इस दौरान राम सिंह उम्र 28 वर्ष पहाड़ करमा थाना चन्दोरा प्रतापपुर निवासी जो नवीन विद्युत पोल पर चढ़कर तार खींचकर जोड़ने का कार्य कर रहा था तार खींचने के दौरान युवक विद्युत पोल से अनियंत्रित होकर जमीन पर गिरा जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पोल शिफ्टिंग कार्य कर रहे अन्य कर्मचारियों के द्वारा पिकअप वाहन के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर अमन सिंह के द्वारा घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया तथा युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।