1 वर्षीय इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन पाठ्यक्रम में 20 मई से प्रवेश प्रारंभ. 12वीं पास छात्र कर सकते हैं आवेदन..अंबिकापुर समेत प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज मे 15 जून से पढ़ाई प्रारंभ.. मिलेगी अस्पतालो में नौकरी
इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन (ECT) पाठ्यक्रम 15 जून से मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगा कोविड महामारी के दौरान इमरजेंसी केयर की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के सभी मेडिकल कॉलेजों में इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन का 1 वर्ष सर्टिफिकेट प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम इस वर्ष 15 जून से प्रारंभ किया जा रहा है .इस सर्टिफिकेट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 12वीं परीक्षा फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है कोर्स में प्रवेश मेरिट लिस्ट के आधार पर दिया जाएगा इच्छुक अभ्यर्थी 20 मई से आवेदन कर सकते हैं आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि 5 जून 2021 है. मेरिट लिस्ट के आधार पर आवंटन 7 जून 2021 को किया जाएगा. प्रवेश प्रक्रिया 10 से 13 जून 2021 के बीच होगी .पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की तिथि 15 जून 2021 निर्धारित की गई है प्रदेश के 6 शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय- रायपुर बिलासपुर जगदलपुर रायगढ़ राजनांदगांव अंबिकापुर में यह पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा. आवेदन का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी चिकित्सा महाविद्यालयों की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
bsc.second year