एसईसीएल कर्मी की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश,क्षेत्र में फैली सनसनी..परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।भटगांव थाना अंतर्गत एसईसीएल कर्मी की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मंगलवार सुबह भटगांव की एसईसीएल भूमिगत खदान 1/2 में कार्यरत कर्मचारी मृतक भैयालाल साहू का शव चुनगढ़ी के खोपा मार्ग में मिला,ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस फ़ोन से दी, घटना की सूचना पर भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान होने से हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।पुलिस ने डॉग स्क्वाड बुलाकर घटनास्थल की तलाशी ली।
बीती पूरी रात घर नही लौटा था मृतक
सूरजपुर जिले के एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के 1/2 भूमिगत खदान में कार्यरत कर्मचारी भैया लाल साहू आत्मज सीताराम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी न्यू माइनस क़वाटर नंबर 453 भटगांव का रहने वाला है।सोमवार को वह अपनी खदान ड्यूटी पर भी नहीं गया था।वहीं बीती रात कुछ लोगों के साथ घर से बाहर निकला था, लेकिन वह रात को घर नहीं लौटा। मंगलवार की सुबह उसकी लाश संदिग्ध हालत में चुनगढ़ी खोपा मार्ग में ही पड़ी हुई मिली। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। मौत की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर फैल गई।
पीएम रिपोर्ट आने पर होगा मामले का खुलासा
मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे अतरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हो चुकी है. मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच विवेचना के बाद जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।मामले की जांच में भटगांव थाना प्रभारी किशोर केवट, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, विनोद परिडा, आरक्षक प्रकाश साहू ,रजनीश पटेल समेत अन्य पुलिस कर्मी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।