लखनपुर विकासखंड में शुक्रवार को मिले 17 कोरोना पॉजिटिव नोडल अधिकारी ने दी जानकारी
लखनपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विकासखंड के विभिन्न स्थानों में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा 30 अप्रैल दिन शुक्रवार को 242 लोगों का कोरोना जाँच किया गया। जांच उपरांत 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं प्राप्त जानकारी के मुताबिक 130 लोगों का एंटीजन मेथड से सैंपल लिया गया जांच उपरांत लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 05 में 5 कोरोना संक्रमित वार्ड क्रमांक 04 में 2 कोरोना संक्रमित सहित ग्राम लोसंगी ग्राम कुन्नी में दो -दो ग्राम रजपुरी,केवरी,अंधला, बेलदगी,लहपटरा, जजगा उदयपुर में एक एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य अमला के द्वारा होम आइसोलेट कर दवा का वितरण कर उपचार शुरू किया गया है साथ ही 112 लोगों का rt-pcr मेथड से सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अम्बिकापुर भेजा गया है। जांच के दौरान विनोद भार्गव, सत्यनारायण साहू, अनिल तिर्की, दीपक एक्का, गुलाब सिंह उपस्थित रहे ।उक्त जानकारी लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड-19 नोडल अधिकारी विनोद भार्गव के द्वारा दी गई है।