शादी का झांसा देकर नाबालिक प्रेमी ने बनाया शारीरिक संबंध …..पहुंचा सलाखों के पीछे
ब्रेकिंग न्यूज कुनकुरी/नारायणपुर:-नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 माह के प्यार ने एक प्रेमी को सलाखों के पीछे पहुँचाया है,नाबालिक प्रेमी(बाल अपचारी)के विरुद्ध पुलिस ने भादवि की धारा धारा 363,376 क 376, 506,पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत एक विद्यालय में कक्षा 10 में पढ़ने वाले छात्र व छात्रा के मध्य दिसम्बर 2019 में प्रेम का इजहार हुआ, जिसके बाद दोनों में मिलने जुलने का सिलसिला बढ़ने लगा,एक साथ जीने मरने की कसमें खाने व शादी किये जाने का सपना भी दोनों के द्वारा संजोया जाने लगा,इस दौरान बाल अपचारी (प्रेमी) के द्वारा फरवरी 2020 में नाबालिक छात्रा के साथ शादी करने का सपना दिखा जंगल में शारीरिक संबंध बनाया गया।शारीरिक संबंध के कारण नाबालिक छात्रा गर्भवती हो गयी।जिसकी जानकारी परिजनों को लगने पर घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराया गया।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।थानाप्राभारी ललित नेगी ने बताया कि बाल अपचारी के विरुद्ध विवेचना जारी है,जल्द ही कार्यवाही करते हुवे बाल अपचारी को बाल न्यायलय में पेश किया जाएगा।