लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पुलिस निभा रही कोरोना में मानवता कि मिसाल.. शनिवार रात अनरोखा गांव में रास्ता भटककर पहुंचे मजदूरों को ग्रामीणों की चंगुल से भटगांव पुलिस ने छुड़वाया..
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई विभागों के अधिकारी- कर्मचारी कोरोना योद्धा के भुमिका मे दिन रात जुटी हुई है,ऐसे मे लाकडाउन के पहले चरण से ही पुलिस अपनी जिम्मेदारी बखुबी निभा रही है, जहां एक ओर लोगो को लाकडाउन के नियमो का पालन करने के लिए जागरुक कर रही है तो वही जिले के सीमाओं मे दिन रात आने जाने वाले लोगो पर नजर रखे हुए है।साथ ही सूरजपुर जिले के सीमाओ से गुजरने वाले दुसरे राज्यों के मजदुरो को चरण पादुका से लेकर भोजन तक कि व्यवस्था का जिम्मा उठा रही है।
सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के अनरोखा गांव मे शनिवार रात एक दुसरे राज्य का मजदुर रास्ता भटक कर पहुंच गए, जहां ग्रामिण गांव से भगाने मे जुटे हुए थे,जिसकी जानकारी भटगांव पुलिस को लगते ही पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुंच मजदुर को ग्रामिणो के चंगुल से छुड़वाया।
पुलिस ने कि बदहाल मजदूरों की मदद..
एक ओर बाहरी राज्य का मजदुर को हिन्दी भाषा नही आती थी, वही उसके फटे कपङे देख अनरोखा गांव के ग्रामिण गांव से भगाने मे जुटे हुए थे,जहां मौके पर पहुंची भटगांव पुलिस कि पेट्रोलिंग टीम ने मजदुर को ग्रामिणो से छुङाकर जरही चौक मे ले आए, जहां देर रात नए कपङे की व्यवस्था दिए साथ ही चरण पादुका देकर भोजन कराया और फिर दुसरे राज्य जा रहे एक ट्रक ड्रायवर से बात करने पर पता चला कि ड्रायवर मजदुर कि भाषा जानता था और वह तेलंगाना राज्य का मजदुर था जिसे ट्रक ड्रायवर ने दुसरे राज्य मे पहुंचाने कि बात की जिसके बाद पुलिस ने उसे ट्रक मे बैठाकर उसके घर जाने के लिए रवाना कराया।
मजदूरों की मदद के लिए पुलिस के साथ सामने आए पत्रकार व अन्य लोग
पुलिस के द्वारा बदहाल मजदुर को जरही चौक मे लाने के बाद देर रात छत्तीशगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष व पत्रकार चंचल सिंह और बिट्टू सिंह के साथ एसईसीएल के कर्मचारी दिनेश गुप्ता ने भी रात को मौके पर पहुच पुलिस की मदद किए।
बहरहाल देर रात मजदूर की मदद के लिए भटगांव थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक संजय चौहान ,आरक्षक प्रकाश साहू, रजनीश पटेल समेत भटगांव पुलिस सक्रिय रहे।