होंम आईसोलेशन के उल्लंघन पर फिर एक व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज.. बगैर मास्क रिपोर्टिंग कर रहे हैं मीडिया कर्मियों को कलेक्टर ने दी नसीहत
अम्बिकापुर /कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने शनिवार को अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में होंम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजो का रैंडम निरीक्षण अधिकारियो के साथ किया । उन्होंने मणीपुर में होम आईसोलेशन का पालन नही करने पर राजू खन्ना नाम के व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान बनारस चैक, गांधीनगर वार्ड नं 3, भट्ठापारा, संत गहिरा गुर यूनिवर्सिटी कैम्पस,जयस्तम्भ चैक तथा मणीपुर क्षेत्र में होंम आईसोलेशन में रहने वालों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगो को समझाईश दी कि नियमो का सख्ती से पालन करने में ही कोरोना से बचाव संभव है। घर के सभी सदस्य होंम आईसोलेशन का पालन जरूर करें
मीडिया प्रतिनिधी भी जागरूकता लाने करें नजीर पेश-
होम इअसोलेशन मरीजो के रैंडम निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को कुछ ऐसे मीडिया प्रतिनिधि भी सड़क पर दिखे जो बिना मास्क लगाए ही अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे थे । उन्होंने उनके पास जाकर कहा कि लोगो जागरूक कर उन्हें उनका हक और सम्मान दिलाने के साथ ही कमियों को उजागर करने वाला पेशा से जुड़े हुए है। शासन प्रशासन के जन अभियानों में महत्वपूर्ण सकारात्मक भूमिका निभाते हैं। वर्तमान में कोरोना महामारी से बचाव में दवा के साथ जागरूकता की भी उतनी ही जरूरत है। आप सभी मीडिया प्रतिनिधि जागरूक रहकर जागरूकता की नजीर पेश कर सकते हैं।
इस दौरान निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडेयए एसडीएम श्री प्रदीप साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो, श्री प्रवीण भगत, सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया, तहसीलदार श्री ऋतुराज बिसेन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।