लखनपुर । निर्माणाधीन एनएच से क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए लखनपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता ,कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, जिला मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता 5 अप्रैल को एनएच मुख्य मार्ग लखनपुर जनपद कार्यालय के सामने सुबह 10 बजे धारा 144 व कोविड-19 नियमो का पालन करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता करेंगे चक्का जाम
विदित हो कि कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता व मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव के नेतृत्व में कांग्रेसि कार्यकर्ताओं ने निर्माणाधीन एनएच में ठेकेदार के द्वारा धीमी गति से कार्य एनएच के विद्युत के पोल शिफ्टिंग नहीं होने से जाम की स्थिति निर्मित होने, सड़क में पानी का छिड़काव नहीं होने तथा डायवर्सन सड़क का डामरीकरण नहीं होने तथा धूल के गुबार से क्षेत्रवासियों को सांस एवं संबंधित बीमारियों से हो रही परेशानी को देखते हुए 5 अप्रैल को कांग्रेसियों के द्वारा चक्का जाम करने को लेकर 31 मार्च को कलेक्टर के नाम लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू को ज्ञापन सौंपा गया था। 4 अप्रैल को लखनपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता के द्वारा फोन के माध्यम से बताया गया कि धारा 144 नियमों तथा कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए एनएच मुख्य मार्ग जनपद कार्यालय के सामने चक्का जाम किया जाएगा।