16 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, महिला टीचर पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार.. फिजिकल और मेंटल ह्रासमेंट का आरोप
बिलासपुर । जिले के देवरीखुर्द में 16 वर्षीय स्कूली छात्र के सुसाइड के मामले में नया खुलासा हुआ है। छात्र के सुसाइड नोट के आधार पर तोरवा पुलिस ने मामले में छात्र के स्कूल की महिला टीचर को गिरफ्तार किया है। टीचर पर छात्र के फिजिकल और मेंटल ह्रासमेंट का आरोप है। पुलिस ने मामले में आरोपी महिला टीचर के खिलाफ धारा 306, और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि, देवरीखुर्द निवासी 16 वर्षीय स्कूली छात्र ने बीते 18 मार्च को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया था। खुदकुशी से पहले ने अपने दोस्तों को सोशल मीडिया में सुसाइड नोट जारी किया था, जिसमें स्कूली टीचर पर फिजिकल और मेंटल ह्रासमेंट करने का जिक्र था। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस जांच कर रही थी, जिसके बाद पुलिस ने आज आरोपी महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। महिला टीचर के खिलाफ धारा 306 आत्महत्या के लिए उकसाने और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक महिला टीचर छात्र का फिजिकल और मेंटल ह्रासमेंट कर रही थी, जिससे परेशान होकर छात्र ने सुसाइड कर लिया था।
मामले में पुलिस ने लोयला स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने व पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया है। घटना चार दिन पहले तोरवा क्षेत्र में हुई थी। देवरीखुर्द निवासी ओम 16 वर्ष अपनी मां के साथ रहता था। 18 मार्च गुरुवार की शाम को उसने अपने घर में उस समय फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी जब उसकी मां मंदिर गई थी। लौटकर आई तो उसे पता चला। खुदकुशी करने से पहले किशोर ने डिजिटल कैमरे को चालू कर उसमें घटना का वीडियो बना लिया था। ओम अपनी मां का इकलौता बेटा था। पति से अनबन होने के कारण वह उसे साथ लेकर रहती थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच की तो लोयला स्कूल की टीचर अराधना एक्का का नाम सामने आया। सुसाइड नोट में किशोर ने उसका नाम लिखकर बताया था कि उसे जब जरूरत पड़ती थी तो उसका फायदा उठाती थी और उसका जब चाहे उसका नंबर ब्लॉक कर देती थी। पुलिस ने महिला टीचर के खिलाफ खुदकुशी के लिए प्रेरित करने व पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत जुर्म दर्ज किया।