राज्य
अंबिकापुर की लचर पुलिस व्यवस्था टीआई को पड़ी महंगी हुए लाइन अटैच पुलिस अधीक्षक ने दो निरीक्षकों सहित 7 अधिकारियों का किया तबादला
अंबिकापुर । अंबिकापुर शहर के लचर पुलिस व्यवस्था कोतवाली टीआई को महंगी पड़ी है । सरगुजा पुलिस अधीक्षक टीआर कोसिमा ने टीआई भारद्वाज सिंह को लाइन अटैच कर दिया है। पुलिस रक्षित केंद्र में पदस्थ निरीक्षक मनोज प्रजापति अंबिकापुर कोतवाली के नए टीआई बनाए गए हैं, इसके अतिरिक्त निरीक्षक हरिशंकर सिंह दरिमा थाना से रक्षित केंद्र अंबिकापुर, सहायक उप निरीक्षक राकेश यादव कोतवाली से थाना दरिमा, सहायक उप निरीक्षक विजय दुबे को लूंड्रा थाना से अंबिकापुर रक्षित केंद्र, सहायक उपनिरीक्षक सहदेव राम बर्मन को थाना कमलेश्वरपुर से कोतवाली अंबिकापुर में पदस्थ किया गया है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से अंबिकापुर शहर में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी ।