थाना परिसर में कोहराम मचाते हुए आरक्षक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले तीन युवक गिरफ्तार, अन्य युवकों की तलाश जारी
हिंद शिखर न्यूज अंबिकापुर । कोतवाली थाना में आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले तीन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है और इस घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है कोतवाली थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षक सत्येंद्र दुबे पिता मायाशंकर दुबे निवासी अंबिकापुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 27/02/2021 को इसकी ड्यूटी न्यायालय में गवाहों के कथन दिलाने बाबत लगाई गई थी रात्रि 9:00 बजे के करीब यह थाना में ड्यूटी से वापसी एवं रात्रि ड्यूटी देखने के लिए आया था। उस समय मोहरीर कक्ष में मोहरीर के सामने तीन युवक बैठे थे जो बहुत तेज आवाज में गाली गलौज व फोन पर बातचीत कर रहे थे इसके द्वारा वापसी की रिपोर्ट दर्ज कराते समय उनके सोर व थाना में अभद्रता के कारण परेशानी हो रही थी इसी बात पर इसके द्वारा उन्हें दो-तीन बार शांत रहने की समझाइश मौखिक तौर पर दी गई जिसके बाद उपरोक्त युवकों के द्वारा अपने परिजनों को फोन कर थाना में बुलाने लगे और धमकाते हुए अपना नाम यश सिंह अंशु वैष्णव व अर्पित मौर्य होना बताकर बोले कि तेरे में जितना दम है लगा ले अभी तेरी वर्दी उतरवा ता हूं।
इसके करीब 15 से 20 मिनट बाद शहर के दीपक मिश्रा यश की मां संकेत सिंह कुनाल सिंह अजय कुमार प्रसाद ललित वैष्णव एवं अन्य लोग दो चार पहिया गाड़ी में आए और थाना में बैठे तीनो युवकों से पूछे की कौन था और इसके बाद तीनों युवकों ने मेरे तरफ इशारा किया इसके बाद सभी लोग मेरे ऊपर एक साथ झपट पड़े और मारते हुए मेरा कॉलर पकड़कर एक साथ मा बहन की गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मुझे जमीन में पटक कर लात मुक्का थप्पड़ से लगातार घसीट घसीट कर मारने लगे और बोलने लगी कि आज तुझे यहीं खत्म करेंगे उसके बाद मेरे द्वारा शोर मचाने पर थाना संत्री थाना हाजिरी ड्यूटी कर्मचारी मुंशी व अन्य लोग आए उसके बाद बीच-बचाव कर किसी प्रकार मुझे बचाया गया बीच-बचाव के दौरान थाना के अन्य स्टाफ के साथ भी गाली गलौज व धक्का-मुक्की की गई है मारपीट में मेरे हाथ छाती पेट सिर चेहरा व पैर में चोट लगा हैइन सभी व्यक्तियों के द्वारा शासकीय कार्य के दौरान बाधा उत्पन्न कर उसे लगातार गाली गलौज व मारपीट कर सस्पेंड व नौकरी से निकलवा देने की धमकी दी गई है इस घटना के रिपोर्ट पर अपराध कायम करते हुए विवेचना में लिया गयाएवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी की जाने लगी गठित टीम के द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रनुत मौर्य उर्फ अर्पित मौर्य पिता अजय कुमार प्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी चोपड़ा पारा संजीवनी अस्पताल के पास अंबिकापुर, आयुष वैष्णव उर्फ अंशु पिता ललित कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी गांधी चौक के पास गांधीनगर, अजय कुमार प्रसाद पिता रामविलास प्रसाद उम्र 46 वर्ष निवासी चोपड़ा पारा थाना अंबिकापुर के विरुद्ध अपराध करना पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।