शिक्षक संघ ने की स्कूल-कॉलेज खुलने से पहले वैक्सीनेशन की मांग
विनोद शुक्ला हिंद शिखर न्यूज छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कर्मचारी संघ ने स्कूल खोलते समय शिक्षकों व शाला के कर्मचारियों को करोना से बचाव के लिए वैक्सीन की मांग की है। इसके साथ ही प्रदेश एवं देश में निरंतर कोरोना के घटते प्रकरणों पर संतोष व्यक्त करते हुए बंद शासकीय शालाओं को 15 फरवरी से खोलने के राज्य शासन के मंत्रिपरिषद के निर्णय का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से अन्य राज्यों या प्रदेश के कुछ जिलों में स्कूल खोलने और उसके बाद कोरोना वायरस की घटना को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल खोलते समय शिक्षकों व शाला के कर्मचारियों को करोना बचाव हेतु वैक्सीन टीकाकरण करने की मांग की है। संघ के जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा व प्रवक्ता देवेंद्र साहू ने कहा कि आज भूपेश बघेल मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न छत्तीसगढ़ राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में अनेक जन हितैषी निर्णय के साथ-साथ 15 फरवरी सोमवार से शालाओं को खोलने का भी निर्णय लिया गया है, मंत्रिपरिषद के निर्णय के तत्काल बाद स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय ने आदेश भी प्रसारित कर दिए हैं। आदेश में केंद्र सरकार के करोना संबंधी परामर्श एवं राज्य सरकार के कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए स्कूल खोलने का आदेश जारी किया गया है किंतु प्रदेश में तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी कोरोना प्रकरण व मृत्यु लगातार जारी है।