गुर्जर समाज की सामाजिक बैठक ओड़गी में सम्पन्न
Lहेमेंद्र गुर्जर हिन्द शिखर न्यूज़ ओड़गी – बीते मंगलवार को ओड़गी मुख्यालय में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की बैठक आयोजित की गयी। यह बैठक पूर्व प्रांताध्यक्ष बलिकरन गुर्जर के सानिध्य में व वर्तमान प्रांताध्यक्ष अवधेश गुर्जर के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात समाज के ईस्ट देव देवनारायण भगवान के छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पण एवं दिप प्रज्जलित कर की गई । ततपश्चात अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के पूर्व प्रांताध्यक्ष का उपस्थित सभी सदस्यों के ओर से साल व श्रीफल से स्वागत किया गया। उक्त बैठक में मुख्य विषय पर चर्चा करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। और बताया कि मुख्यमंत्री के सूरजपुर आगमन पर समाज के ओर से भूमि की मांग किया गया था जिस पर विचार करते हुए शासन की ओर से भूमि आबंटन का फैसला लिया गया है। उक्त भूमि के मूल्य की 10% राशि समाज के ओर से शासन को देना होगा जिस राशि को एकत्रित करने हेतु समाज के सभी लोग उपस्थित हुए और मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।, बैठक में सूरजपुर,ओड़गी,खर्रा,कुप्पा,लांजीत,बेदमी,टमकी, पतेरी, असुरा,बांक, हरिहरपुर,मांडर, चेन्द्रा,मोहरसोप, ठाड़पाथर,आसनडीह,पुतकी,पासल आदि ग्रामों के समाज से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे ।