मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ
हिंद शिखर न्यूज़ अम्बिकापुर । कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में मैनपाट महोत्सव की तैयारी तथा महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का शुभारम्भ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 फरवरी को करेंगे। उन्होंने मैनपाट महोत्सव से संबंधित सभी तैयारी समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने मैनपाट महोत्सव के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए वर एवं वधु के परिवारिक सदस्यों में केवल माता-पिता को ही विवाह मण्डप में साथ रहने कहा। इसके साथ ही स्व सहायता समूह एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी ही वहां मौजूद रहेंगे। बताया गया कि सामूहिक विवाह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 51 जोड़ो को शुभाआशीष देंगे। कलेक्टर ने कलाकारों के आने-जाने तथा ठहरने के लिए नियुक्त किए गए संपर्क अधिकारियों को संबंधित कलाकारों से संपर्क स्थापित करने तथा उनके लिए कमरे आरक्षित करने के निर्देश दिए।