नागरिक एकादश ने रोमांचक मैच में प्रषासन एकादष से 33 रन से जीती एवं प्रषासन बनी उपविजेता, मैन आॅफ द मैच नागरिक एकादष के विक्रांत तिवारी रहे
हिंद शिखर न्यूज सूरजपुर – 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा सद्भावना टेनिस बाल क्रिकेट मैच का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर में किया गया। यह सद्भावना क्रिकेट मैच जिला प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के मध्य खेला गया। प्रशासन एकादश के कप्तान जिले के पुलिस अधीक्षक राजेष कुकरेजा तथा नागरिक एकादष की ओर से कप्तानी की भूमिका पार्षद संजय डोसी ने अदा की। नागरिक एकादष ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया तथा अपने निर्णय को सही साबित करते हुये 12 ओवर में 138 रन का विषाल स्कोर बनाते हुये प्रषासन एकादष पर शानदार 33 रनों से जीत दर्ज कर विजेता टीम का खिताब अपने नाम किया।
नागरिक एकादष की ओर से विजेता टीम के कप्तान संजय डोसी ने 11 रन, हैदर ने 1 रन, विजय ने 13 रन, विमलेष दत्त तिवारी ने 7 रन, राजा ने 11 रन, मिक्कू ने 17 रन, विक्रांत तिवारी ने 33 रन, राहुल ने 28 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुये प्रशासन एकादश की ओर से जिला पंचायत सीईओ आकाष छिंकारा ने 4 रन, पुलिस अधीक्षक राजेष कुकरेजा ने 3 रन, संयुक्त कलेक्टर षिवकुमार बनर्जी ने 1 रन, लालजी साहू ने 13 रन, किरती खुसरो ने 13 रन, कौषल ठाकुर ने 34 रन, भूपेन्द्र कुर्रे ने 6 रन, राजेष मरावी ने 14 रन, अतुल ने 1 रन व सतंराम मरकाम ने 4 रन की बदौलत कुल 12 ओवर में केवल 105 रन बना सकी। इस क्रिकेट मैच में मैन आफ द मैच का खिताब नागरिक एकादष के विक्रांत तिवारी को दिया गया तथा बेस्ट फिल्डर संयुक्त कलेक्टर षिवकुमार बनर्जी, बेस्ट बालर किरती खुसरों, बेस्ट बैट्स मैन कौषल ठाकुर तथा बेस्ट कैच का पुरस्कार सतराम मरकाम प्रषासन एकादष के खिलाडियों को दिया गया।
सद्भावना क्रिकेट मैच के अवसर पर जिला प्रषासन की ओर से पुलिस अधीक्षक राजेष कुकरेजा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाष छिंकारा, अपर कलेक्टर एस.एन.मोटवानी, एडिषनल एस.पी.हरीष राठौर, संयुक्त कलेक्टर षिवकुमार बनर्जी, एस.डी.एम.पुष्पेन्द्र शर्मा, प्रकाष सिंह राजपूत, डिप्टी कलेक्टर वहीदुर्रहमान, तहसीलदार नंदजी पांडे तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे। नागरिक की ओर जिला पंचायत उपाध्याक्ष नरेष राजवाडे, प्रवेष गोयल, सुनील अग्रवाल, संजय डोसी, नौषाद अहमद, विमलेष दत्त तिवारी, अष्विनी सिंह, जफर हैदर, बिरेंद्र बंसल, सुरेन्द्र राजवाडे, अनुराग डालमिया, राजेष सोनी सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में माईक संचालन सुनील अग्रवाल तथा आभार प्रभारी खेल अधिकारी शबाब हुसैन के द्वारा किया गया। मैच में शत्रुघ्न सांवरे ने कमेंट्री व स्कोरर के रूप में शाहिद अहमद रहे। अंपायर की भूमिका वसीम रजा व शक्ति ठाकुर ने अदा की। कार्यक्रम के सफल संचालन में जिले के सभी विभाग व बैंकर्स का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।