सूरजपुर में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का विधायक भटगांव व संसदीय सचिव ने किया शुभारंभ, हरी डण्डी दिखाकर जागरूकता रथ किया रवाना, लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने पूरे 1 माह होंगे विविध आयोजन
हिंद शिखर न्यूज सूरजपुर । 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करने, दुर्घटना से बचाव के उपाय से लोगों को अवगत कराने, यातायात नियमों की जानकारी सहित यातायात संबंधी विविध आयोजन सड़क सुरक्षा माह के दौरान सूरजपुर पुलिस के द्वारा दी जाएगी। सूरजपुर में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ सोमवार, 18 जनवरी 2021 को भटगांव विधायक व संसदीय सचिव छ.ग. शासन पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भटगांव विधायक व संसदीय सचिव छ.ग. शासन पारसनाथ राजवाडे़ ने कहा कि आमजन यातायात नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटना से बचा जा सके, बाईक चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें, हेलमेट का उपयोग नहीं करने से दुर्घटना के समय सिर में चोट लगने से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है इससे बचाव के लिए हेलमेट धारण किया जाना आवश्यक है क्योंकि हमारी सुरक्षा से पूरे परिवार की सुरक्षा भी जुड़ी होती है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है इस हेतु आमजनों को घायल व्यक्ति को तुरंत निकटतम अस्पताल ले हेतु आग्रह किया।
शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने कहा कि 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक मनाया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सावधानी के साथ सड़क नियमों का पालन करने के लिए जागृत करना और उनके जीवन को सुरक्षित करना है, जिले की पुलिस पूरे माह सड़क सुरक्षा से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित करके, लोगों को सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। भारत में प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता था किन्तु इस वर्ष सड़क सुरक्षा पूरे 1 माह तक मनाया जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छत्तीसगढ़ में वर्ष 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में 4546 लोगों की मृत्यु हुई है, जो वर्ष 2019 से 9.13 फीसदी कम है। सूरजपुर जिले में वर्ष 2019 में 381 दुर्घटनाओं के मामलों में 211 लोगों की मृत्यु हुई और 312 व्यक्ति घायल हुए। वर्ष 2020 में 307 दुर्घटनाओं में 178 लोगों की मृत्यु हुई और 263 व्यक्ति घायल हुए है जो वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में दुर्घटना में कमी आई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षित सफर के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है लोगों का नियमों के प्रति जागरूक होना और उनका महत्व समझकर उन्हें अपने जीवन में अपनाना। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए हाईवे पेट्रोलिंग की टीम 24 घंटे मुस्तैदी से कार्य कर रही है। दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्व लगातार धारा 185 की कार्यवाही जारी है और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वालों के लायसेंस भी निलंबित कराई जा रही
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने 32वां सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ के अवसर पर नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चालक वाहन में तीन सवारी न बैठाए, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें, तीव्र गति व नशे की हालत में वाहन न चलाये, दोपहिया वाहन हेलमेट धारण कर ही चलाये। उन्होंने कहा कि सफर के दौरान जल्दबाजी न करें, सफर के लिए अतिरिक्त समय लेकर चले और सुरक्षित पहुंचे।
कार्यक्रम को सीईओ जिला पंचायत आकाश छिकारा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, सीएचएमओ डाॅ. आर.एस.सिंह, जीएम एसईसीएल विश्रामपुर बी.एन.झा ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन सीमांचल त्रिपाठी एवं आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने किया।
जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
लोगों को सावधानी के साथ सड़क नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने व सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यातायात जागरूकता रथ को विधायक व संसदीय सचिव छ.ग. शासन पारसनाथ राजवाडे़, सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, सीईओ जिपं आकाश छिकारा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, सीएचएमओ डाॅ. आर.एस.सिंह, जीएम एसईसीएल विश्रामपुर बी.एन.झा, आरटीओ अतुल असैय्या सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, जिपअ. अतुल असैय्या, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, एसआई हिम्मत सिंह शेखावत, पार्षद संतोष सोनी, श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े, विरेन्द्र बसंल, रामसिंह, तनवीर आलम, अजय सिंह, पत्रकारगण सहित नगर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।