सचिव संघ के आंदोलन को सरपंच संघ ने दिया समर्थन
हिंद शिखर न्यूज मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव – ग्राम पंचायत सचिव नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर है। उनकी मांगों को सरपंच संघ ने समर्थन किया है।हरित शुक्रवार को पत्थलगांव सरपंच संघ के अध्यक्ष यदु बाज सभी सरपंचो के साथ धरना स्थल पहुंचकर समर्थन किया।सरपंचो का कहना था की सचिवों के आंदोलन से ग्राम पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहा है। इसमें शासन द्वारा संचालित कार्य योजना नरवा, गरवा, घुरवा तथा बाड़ी जैसे निर्माण से लेकर गोबर खरीदी, पंचायत कार्यालय के जाति, निवास, भूमि संबंधी नांमतरण, बटवारा, फौती एवं अनेक कार्य प्रभावित हो रहा है।विदित हो की विकासखंड पत्थलगांव में जनपद पंचायत कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ ने सभी ग्राम पंचायतों में काम बंद कलम बंद कर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैंहरित आज सचिव संघ के सदस्यों में जान कुजूर ,गुलाब मरावी ,मिथलेश ,लक्ष्मी प्रसाद नाग ,घासीराम पैंकरा ,भुवन राम यादव ,संदीप शर्मा एव रोजगार सहायक संघ से दुर्योधन यादव ,रामेश्वर लहरें ,सुभाष नाग ,घनश्याम पैकरा, अनिल केरकेटा,मितियम चौहान भूख हडताल पर बैठे थे ।ग्राम पंचायतों में कामकाज ठप होने के बाद सरपंच संघ भी रोजगार सहायक एवं सचिव संघ के आंदोलन के समर्थन कर रहा है। सरपंच संघ ने उपरोक्त सभी मांगों को तत्काल पूर्ण करने के लिए सरकार से आग्रह किया एवं हड़ताल पर बैठे सचिव व रोजगार सहायकों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए हड़ताल का भरपूर समर्थन किया।हरित मौके पर सरपंच संघ अध्यक्ष यदु बाज सरंक्षक जोरसाय , लक्ष्मी नारायण सिंह, धनमती प्रधान एव सरपंच गीता पैकरा, अनिता पैकरा, लक्ष्मी नारायण सिंह, गायत्री पैकरा, भास्कर सिंह, भागीरथी सिंह पोर्ते ,मर्नियानुस मिंज , मंगलाई , सुकरी टोप्पो, कृष्ण कुमार नाग, विनोद कुमार सिदार, कुंवर साय नेटी, कमिल साय लकड़ा, तेरेसा केरकेट्टा, केदारनाथ पैकरा, श्रवण कुमार, शिव रतन सिंह नाग ,गजाधर नाग, काशी प्रसाद पैकरा, जानकी बाई सिदार, बाबूलाल तिग्गा,अंजना किंडो,अंजिला सिंह, दुतिला मरावी ,जय सिंह पैकरा ,दशरथ राम पैकरा, चंदन सिंह सिदार, जयमति पैकरा,हरितजगमोहन नाग,सेलेस्तिना एक्का , गीता मिंज, श्रीमती सुजाता कुजूर, श्रीमती सुशीला पैकरा ,श्रीमती निर्जला नाग, रामप्रसाद बघेल, सुंदर सायभगत ,यदुनंदन बाज, लघु साय पैकरा, राजकुमारी पैकरा, पारस पैकरा, संगीत पैकरा, अंजू तिर्की, अरुण एक्का, श्रीमती दुर्गावती पैकरा, सुशीला पैकरा, रेशमा तिग्गा , नंद कुमार कौशिक, अनिता पैकरा समेत अन्य सरपंच मौजूद थे हरितवही धरना स्थल पर अध्यक्ष अरुण शाह,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष टिपेन्द्र यादव ,सरंक्षक राम दुलार पटेल, संदीप शर्मा,सचिव सन्दीप राज,कोषाध्यक्ष रिक्की राहुल चौहान,गनपत सिदार,जालिन्दर कुजूर,भानु सिदार,विजय यादव,गोकुल चौहान, रामधनी लकड़ा,श्रवण बंजारे,लक्ष्मण नाग,विजय डनसेना,रामलाल धिरही,राधेराम पैंकरा,फुलसिंह सिदार,अनुप राठिया,शितल गुप्ता, बोट साय सिदार,लोहार साय, निलकुसुम, माधुरी माहेश्वरी, लक्ष्मी नाग,मीरा यादव, बरत बाई समेत भारी संख्या में सचिव मौजूद थे।