चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का बीमा एवं वासिंग एलाउंस की राशि को लेकर संघ ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
पौड़ी मोड़ प्रतापपुर । छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष आदेश कुमार रवि ने संघ के द्वारा ज्ञापन में कर्मचारियों के हित में माँगो का उल्लेख किया है कि वर्तमान में वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस (कोविड 19 ) की रोकथाम हेतु जिले के कई आश्रम, छात्रावास एवं स्कूलों को कोरोंटाइन सेंटर बनाया गया है । जिसमे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी भोजन बनाने, पानी पिलाने, साफ सफाई एवं देख रेख के लिए कार्य करने के लिये लगाया गया है। सभी कर्मचारी अपने कर्त्तव्य का निर्वहन पूरी निष्ठापूर्वक ईमानदारी के साथ , शासन प्रशासन के द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन कर रहे हैं। अध्यक्ष श्री रवि ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जिस प्रकार से स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों का 50 लाख रुपये का बीमा किया गया है। उसी प्रकार से कार्य मे लगे हुए चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 50 लाख रुपये का बीमा कराया जाए।
इसके साथ ही जिला अध्यक्ष आदेश कुमार रवि ने यह भी बताया कि वर्ष 2015 से समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वर्दी धुलाई (वासिंग एलाउंस) की राशि बढ़ी हुई हैं । परन्तु आहरण संवितरण अधिकारियों के द्वारा आज तक बढ़ी हुई राशि का भुगतान नही किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष श्री रवि ने कर्मचारियों का 75 रुपये प्रतिमाह की दर से बढ़ी हुई राशि को माह मई के वेतन में जोड़कर भुगतान करने का मांग किया है।