अम्बिकापुर
ब्रेकिंग: मैनपाट जाते वक्त तहसीलदार की कार और पिकअप में भिड़ंत, बाल-बाल बचे मैनपाट तहसीलदार
महेश यादव हिंद शिखर न्यूज मैनपाट । अंबिकापुर से मैनपाट जा रहे तहसीलदार की कार की पिकअप से जबरदस्त भिड़ंत हो गई इस भिड़ंत में तहसीलदार को मामूली चोट आई है पिकअप की टक्कर से कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मैनपाट तहसीलदार शशिकांत दुबे अंबिकापुर से मैनपाट जा रहे थे तभी मैनपाट के नागाडांड मे उनकी कार की पिकअप से भिड़ंत हो गई कार को टक्कर मारते हुए पिक अप पेड़ से जा टकराया . गनीमत रही कि तहसीलदार को मामूली चोट आई हादसे के बाद तहसीलदार शशिकांत दुबे को कमलेश्वरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया है।