छत्तीसगढ़सरगुजा संभागसूरजपुर
मां से सौतेले पिता को विवाद करता देख बर्दाश्त नहीं कर पाया नाबालिक बेटा, सिर पर डंडा मारकर कर दी हत्या
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।चंदौरा थाना के रेवटी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत नरोला में सौतेले पिता की नाबालिग बेटे ने सिर पर डण्डे से मारकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नरोला निवासी बालबोधि उम्र लगभग 56 वर्ष आज सुबह लगभग 8 बजे के करीब शराब के नशे में घर का लिपाई कर रही पत्नी करमातो से विवाद कर मार-पीट करने लगा तभी माँ के रोने का आवाज सुन नाबालिग पुत्र वहां पहुँचा और पास रखे डण्डे से सौतेले पिता के सर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया।
सूचना पर पहुंची रेंवटी पुलिस ने पंचनामा व मर्ग कायम कर आरोपी नाबालिग बेटे को हिरासत में लेकर रिमांड पर जेल भेंज दिया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी एलके.पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सुखीचन्द, इशुप बहेरा आदि शामिल रहे।