शराब ने ली एक और जान, पत्नी ने अपने पति के सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर सदा के लिए सुला दी मौत की नींद…पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मुकेश अग्रवाल , हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव ।।
थाना बगीचा चौकी पंडरा पाठ के ग्राम गायबूडा की मुन्नीबाई पति किशुन राम कोरवा उम्र 33 वर्ष के द्वारा शराब के नशे में रहकर व अपने पति पर शक करने के कारण विवाद होने से मुन्नी बाईं के द्वारा आवेश में आकर अपने पति किशुन राम के सिर मे मारकर गंभीर रूप से घायल कर दी जिस पर बगीचा अस्पताल इलाज हेतु किशुन कोरवा को लाया गया जो बगीचा अस्पताल में किशुन राम कोरवा की मृत्यु हो गई जिस पर थाना बगीचा में अपराध क्रमांक208/20धारा 302 आईपीसी दिनांक 26/11/20 को कायम कर विवेचना में लिया गया एवम् अरोपिया का पता तलाश किया गया जो आरोपिया मुन्नी बाई घटना को अंजाम देकर फरार हो गई थी जिसे जेलपे पाठ चुंदा पाठ से मुखबिर सूचना मिलने पर आज दिनांक 28/11/20 को विधिवत गिरफतार किया गया आरोपिया से पूछताछ व मेंमोरेंडम कथन पर लोहे का पाईप से मारना स्वीकार किया जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया व आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से जेल भेजा गया । मामले को समझाने में थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा की भूमि कहां हम रहे जिन्होंने आरोपियों को भागने से पूर्व ही पकड़ कर जेल की राह दिखाएं।