बलरामपुर

बलरामपुर के थानेदार ने पेश की मानवता की मिसाल..

त्रिभुवन देवांगन, हिंद शिखर न्यूज बलरामपुर जिला बलरामपुर के सिटी कोतवाली के नव पदस्थ थाना प्रभारी राजेश खलखो ने बलरामपुर में पदभार ग्रहण करते ही मानव सेवा की नई मिसाल कायम की है, जनता और पुलिस के मध्य बेहतरीन पारस्परिक ताल मेल और विश्वास स्थापित करने में उनके इस प्रयास की जितनी तारीफ की जाए कम ही बलरामपुर जिले के भेलवाडीह ग्राम निवासी मरीज कुमारी दीपिका पिता अजय जो विगत कई दिनों से रक्त के लिए जिला अस्पताल के चक्कर काट रहे थे अपने रिश्तेदारों से भी मदद मांगी पर हर जगह निराशा ही हाथ आई और तभी मरीज के परिजनों को जिला अस्पताल में युवाओं द्वारा जनसहयोग से संचालित “बलरामपुर के रक्तवीर” नामक रक्तदाता समाजसेवी संस्था के बारे में जानकारी मिली और इस संस्था के वालंटियर्स से परिजनों ने सम्पर्क किया और विगत लगभग 800 ऐसे रक्तदान करा चुकी संस्था नें हर बार की तरह इस बार भी उम्मीद लगाए परिजनों को निराश नहीं किया, बलरामपुर के रक्तवीरों ने तत्काल मरीज के लिए रक्त उपलब्ध कराने का भरोसा परिजनों को दिलाया अपने संपर्क सूत्रों के माध्यम से जब यह जानकारी जिला मुख्यालय बलरामपुर के नवपदस्थ थानेदार राजेश खलखो को मिली तो उन्होंने स्वयं इस संस्था से संपर्क कर रक्तदान की इच्छा जाहिर की और तत्काल जिला अस्पताल पहुंच “दीपिका” के लिए रक्तदान किया। रक्तदान के पश्चात थानेदार राजेश खलखो ने कहा की हम पुलिस वाले होने से पहले एक इंसान हैं आमजन भयमुक्त होकर स्वस्थ और खुशहाल जीवन जिए यही जवाबदेही हमारे कंधों पर है हम करनी में विश्वास करते है कथनी में नही ,जब भी जनकल्याण हेतु जरुरत आन पड़ी है पुलिस हर परिस्थिती में सामने खड़ी रही है और आगे भी रहेगी चाहे कोरोना जैसी महामारी हो या नक्सलवाद जैसी सामाजिक समस्या। “बलरामपुर के रक्तवीर ” नामक युवाओं द्वारा संचालित संस्था के कार्यों की भी उन्होंने सराहना की और कहा कि मानव जीवन के कल्याण में इससे बेहतर और बड़ा कदम कोई और नही हो सकता।
रक्तदान के उपरांत बलरामपुर के रक्तवीरों ने थानेदार साहब के सम्मान में उन्हें “नीम” का पौधा दे कर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button