जशपुर

बिजली तार की चिंगारी से हजारों का धान जलकर राख..

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव/
पत्थलगांव के वार्ड क्रमांक 11 निवासी सहदेव राम ने आज अपने साल भर की जमा की गई पूंजी याने धान की फसल को काटकर किराए के ट्रैक्टर से अपने घर की ओर खलिहान में रखने के लिए धान ला रहा था जहां धान से भरी ट्रैक्टर ढोढी टिकरा के पास सड़क से गुजरे हुए तार से टकराकर फेंकी हुई चिंगारी से जलकर आग लग गई जिसके बाद पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल मच गया एवं मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने के काफी प्रयास किए। जिसके बाद हजारों रुपए के नुकसान होने के पश्चात धान पर से आग पर काबू पाया गया जब तक सहदेव राम की काफी मात्रा में धान जलकर राख हो गया नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड बनी शो पीस
नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड केवल शोपीस का काम कर रही है। फायर ब्रिगेड का उपयोग आग बुझाने में कम पानी की बर्बादी करने में ज्यादा देखा जाता है ।जब आग लग जाती है तब फायर ब्रिगेड किसी काम नहीं आती जब तक आदमी परेशान होकर खुद के साधन से आग बुझाने को मजबूर हो जाते हैं ।फायर बिग्रेड के मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए का बिल बना कर केवल कमाई का जरिया बना दिया गया जहां हर साल मरम्मत के नाम पर नगर पंचायत के अधिकारी अपनी जेब गर्म करने में मशगूल हैं।
आग के नुकसान को लेकर पत्थलगांव तहसील के पटवारी ने मौके पर पहुंचकर मुआवजा के लिए फोटो खींचकर ले गए हैं एवं जल्द ही धान के नुकसान की भरपाई का मुआवजा बनाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button