पत्थलगांव पुलिस द्वारा हत्या का आरोपी गिरफ्तार
मुकेश अग्रवाल , हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव/
पुलिस द्वारा लगातार ही आरोपियों की धरपकड़ करने के प्रयास किए जा रहे हैं वही पुलिस ने आज हत्या के आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।पुलिस अधीक्षक बालाजीराव एवं SDOp योगेश कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में हत्या संबंधी गंभीर अपराध में आरोपी जेम्स एक्का पिता छन्दू एक्का उम्र 25 वर्ष साकिन करंगाबहला को दिनांक 15.11.2020 पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । प्रकरण के प्रार्थी छन्दू एक्का पिता लुंदरा एक्का द्वारा थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रकरण की मृतिका मीना एक्का के आरोपी जेम्स एक्का व अपनी पत्नी रेशमा एक्का द्वारा बच्चों के विवाद पर से गाली गुप्तार कर झगड़ा कर रहे थे जो कि आरोपी द्वारा मृतिका को फावड़ा से मारपीट किया गया है जिससे मृतिका के ईलाज हेतु पत्थलगांव अस्पताल भर्ती किया गया था जहां ईलाज के लिए कुनकुरी ले जाते समय मौत हो गई है । र्शाट पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 302 , 294 , 506 , 34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।