चोरी की बाइक बेचने, ग्राहक की तलाश में घूम रहे मिनिस्टर को पुलिस ने पकड़ा
हिंद शिखर न्यूज़ अंबिकापुर/ सरगुजा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी पर लगाम कसने हेतु पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को चोरों को धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।
निर्देशानुसार दिनांक 8.11.2020 को मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ऐश्वर्या चंद्राकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक रूपेश नारंग व उसकी टीम ने आरोपी मिनिस्टर पैकरा पिता विशाल राम उम्र 27 वर्ष को मोटरसाइकिल बिक्री की तलाश में ग्राहक ढूंढते हुए थाना सीतापुर पुलिस द्वारा ग्राम सुर तिरहा के पास नाकाबंदी कर एक चोरी का TVS XL HEAVY DUTY क्रमांक CG 13 AL 4192 के साथ धर दबोचा।
पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर एवं कागजात पेश करने हेतु कहने पर आरोपी मिनिस्टर द्वारा उक्त वाहन को पाकरगांव ग्राहक सेवा केंद्र के सामने से चोरी करना बताया।
आरोपी के विरुद्ध थाना सीतापुर में इस्तगासा क्रमांक 03/20 धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक उपेश नारंग स0उ0नि संतोष तिवारी आरक्षक अमीन उल हसन कपिल देव टोप्पो और रमेश कुमार शामिल रहे।