गौ मांस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार , तपकरा थाना प्रभारी की कारवाही दोनों आरोपी जेल की सलाखों के पीछे भेजे गए
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव/
जशपुर जिले में लगातार ही गौ तस्करी एवं गौ मांस के मामले लगातार सामने आते रहे हैं जिसको लेकर जसपुर पुलिस अधीक्षक बालाजीराव सोमावार ने सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं जिस निर्देश की सभी थाना प्रभारियों ने जमकर कार्यवाही की है। वही ताजा मामला तपकरा थाना में दिनांक 22.10.2020 को मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर कि ग्राम केरसई जुहाटोंगरी टोली के राकेश तिग्गा के घर के खेत के बगल में आरोपी राकेश तिग्गा एवं सनबोध राम एक बछिया को मारकर काट कर मांस बना रहे हैं की सूचना तस्दीक करने थाना तपकरा से रामजी साय पैंकरा दिनेश्वर यादव , सुभाष साय सैनिक ,बसंत नायक के रवाना होकर घटना ग्राम केरसई जाकर गवाहों को साथ लेकर केरसई जुहाटोंगरी टोली में मुखबीर के बताये अनुसार राकेश तिग्गा के घर के पास जाकर घेराबंदी कर रेड किया गया राकेश तिग्गा एवं सनबोध राम राकेश तिग्गा के घर के बगल में खेत किनारे एक बछिया को मारकर काटकर मांस बना कर दो पोलीथीन में रखे 20 किलो गौ मांस एवं काटने के औजार के साथ रंगे हाथ पकड़े गये । पकड़े गये आरोपी 1.राकेश तिग्गा पिता नोवेल तिग्गा उम्र 39 वर्ष निवासी केरसई जुहाटोंगरी टोली थाना तपकरा 2. सनबोध राम पिता मानेसर राम उम्र 25 वर्ष साकिन गट्टीबुड़ा थाना तपकरा के विरूद्ध छ 0 ग 0 कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 10 के तहत कार्यवाही कर दिनांक 22.10.2020 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।