अग्रसेन जयंती भव्य शोभायात्रा,सोशल डिस्टेंस का किया पालन अट्ठारह बुलेट एवं 18 चार पहिया वाहनों में अग्रवाल समाज के गोत्र के प्रतीक रैली रही आकर्षण का केंद्र
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव। कोरोना महामारी के चलते इस बार पत्थलगांव में महाराज अग्रसेन जयंती का भव्य स्वरूप थोड़ा बदला बदला एवं सोशल डिस्टेंसिंग के तहत नजर आया । आज अग्रवाल समाज के लोगों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी महाराज की सुसज्जित रथ नुमा शोभायात्रा निकाली गई इस दौरान समाज के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए वहीं शहर में निकली आकर्षक रैली की आभा देखते ही बन रही थी ।
शोभायात्रा में शामिल महिला पुरूषों का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा थासमाज के लोगों ने घरों सामने दिये जलाकर आराध्य देव को नमन करते नजर आए।विदित हो कि पत्थलगांव की अग्रसेन जयंती की भव्यता प्रदेश स्तर पर रही है लेकिन इस बार कोरोना के मद्देनजर समाज के वरिष्ठ जनों ने जयंती को सादगी पूर्ण तरीके से मनाए जाने का निर्णय लिया है। आनलाइन कार्यक्रमों के आयोजन के जरिये समाज के युवा जयंती से जुड़ें रहे। आनलाइन कार्यक्रमों के आयोजन से कोरोना महामारी के खतरे को भी टालने की कोशिश की गई है। अग्रसमाज सदा शालीनता न्यायप्रियता का पक्षधर रहा है।
18 मोटरसाइकिल में 18 गोत्र के नवयुवकों की रैली आकर्षण का केंद्र रही ।अट्ठारह बुलेट मोटरसाइकिल में 18 गोत्र के नवयुवक सुसज्जित वाहनों में मोटरसाइकिल रैली निकाली जो तीनों मार्गों में होते हुए नगर में गुजरी वही रैली में अट्ठारह चारपहिया वाहन जो पूर्ण रूप से सुसज्जित एवं अग्रवाल समाज के 18 गोत्र से रंगे हुए थे उसमें रैली निकाली गई। रैली में पूरे चार पहिया वाहन एवं गोत्र का प्रतीक मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा ।
समाज की अग्रवाल सभा पदाधिकारी ,अग्रवाल महिला मंडल पदाधिकारी ,नवयुवक समिति के युवा ने भाग लिया एवं बाकी नगर के अग्रवाल समाज के लोग घरों के सामने खड़े होकर अग्रसेन जी की रैली का स्वागत करते नजर आए ।अग्रवाल समाज ने पूरे सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन किए।