अग्रवाल सभा द्वारा कोरोना योद्धा का किया सम्मान
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव/
पत्थलगांव में आज अग्रसेन जयंती के मौके पर पत्थलगांव अग्रवाल सभा एवं अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा नगर पंचायत के कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। सम्मान स्वरूप कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। अग्रवाल सभा के सचिव अनिल मित्तल ने इस सम्मान समारोह के मौके पर कहा कि जहां एक और पूरा देश कोरोनावायरस के इस दौर से गुजर रहा है एवं सभी को अपने घरों में रहकर कोरोनावायरस की कड़ी को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है वही कोरोना योद्धा इस विपरीत परिस्थिति में भी अपने परिवार एवं जान की परवाह किए बिना लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं ।अग्रवाल सभा के मीडिया प्रभारी राजेश अग्रवाल ने कोरोनावायरस के सम्मान ने कहा की अग्रवाल समाज द्वारा इन कोरोना योद्धाओं का जो सम्मान दिया जा रहा है वह निश्चित ही काबिले तारीफ है इन विपरीत परिस्थितियों में इन कोरोना योद्धाओं का डटा रहना ही देश के लिए काफी महत्वपूर्ण कड़ी है ।मुझे आज इस अवसर पर इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हुए समाज के लिए काफी गर्व महसूस हो रहा है ।आज के इस कोरोनावायरस सम्मान समारोह में नगर पंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे वही इस सम्मान कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रवाल नवयुवक समिति के आशीष मित्तल, गोलू अग्रवाल, अंकित बंसल, अंकित मित्तल सहित सभी युवा ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया।