ग्राम सलका मे दुर्गा पूजा की तैयारी प्रारंभ..
उदयपुर/ विकासखंड उदयपुर स्थित ग्राम पंचायत सलका राजबान दुर्गा पूजा समिति के माध्यम से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आस्था तथा अध्यात्म को जीवंत रखने के लिए दुर्गा पूजा पंडाल के परी क्षेत्र में विशेष स्वच्छता कार्य करते हुए कार्यक्रम संबंधी अन्य तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
जैसा कि पूर्व में भी इस समिति के द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं तथा ग्राम वासियों द्वारा आपसी प्रेम व्यवहार तथा भाईचारा का परिचय देते हुए दुर्गा पूजा उत्सव काफी उमंग तथा उत्साह से मनाया जाता रहा है।
कार्यक्रम के दौरान 106 ग्राम तथा 59 पंचायतों वाला ग्राम पंचायत सलका तथा ब्लॉक के दक्षिणी उत्तर भाग में स्थित केदमा ग्राम पंचायत में दुर्गा पूजा उत्सव काफी उमंग तथा उत्साह के साथ देवी मां का आराधना करते हुए एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन माता रानी के विदाई समारोह में किया जाता रहा है।
जिसमें उक्त दोनों ग्राम पंचायतों में सांस्कृतिक झांकियां देखने के लिए अनेक ग्राम के ग्राम वासियों की उपस्थिति देखने को मिलती है।
परंतु इस वर्ष कोविड-19 कोरोना महामारी के कारण अत्यंत सावधानी तथा शासन के गाइडलाइन के अनुसार अति संक्षिप्त रूप में दुर्गोत्सव की मनाने का निर्णय लिया गया है।
इस वर्ष ऐसे समस्त कार्यक्रम जो मनोरंजन के दृष्टिकोण से दुर्गा पूजा के अवसर पर समिति द्वारा आयोजित किया जाता रहा है विशाल कार्यक्रम होने की कोई संभावना नहीं है सिर्फ शासन के निर्देशानुसार नियमों के आधार पर ही कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे।