लखनपुर पुलिस थाने में कोरोना का कहर तीन दिवस के भीतर 15 आरक्षक पाए गए कोरोना संक्रमित ,कांग्रेसी पार्षद सहित पुलिस थाना के 11 आरक्षक पाये गए कोरोना पाजेटिव
हिंद शिखर न्यूज़ लखनपुर। स्वास्थ्य अमला के द्वारा 10 अक्टूबर दिन शनिवार को कोविड-19 सघन सर्वे अभियान के तहत लखनपुर ,ग्राम अंधला, हंसडांड ,माज़ा लोसगी, कटिन्दा में 208 लोगों का एंटीजन मेथड तथा 191 लोगों का आरटी पीसीआर मेथड से सैंपल लिया गया जांच उपरांत लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 12 के कांग्रेसी पार्षद सहित लखनपुर थाना के की एक महिला आरक्षण तथा 10 पुरुष आरक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैं। एंटीजन मेथड में 196 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य अमला के द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज को होम आशोलेट कर दवाई का वितरण का उपचार शुरू कर दिया गया है। उक्त जानकारी कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ विनोद भार्गव के द्वारा दी गई है। गौरतलब है कि लखनपुर पुलिस थाने में तीन दिवस के भीतर 15 आरक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस संबंध में लखनपुर थाना प्रभारी से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि तीन दिवस से लगातार आरक्षको की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है जिसे देखते हुए लखनपुर थाना को बंद किया गया है थाने के कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए सामुदायिक भवन में थाने का संचालन 11 अक्टूबर से किया जाएगा।