जशपुर

भास्कर शर्मा ने हत्या के आरोपी गिरफ्तार को किया गिरफ्तार

मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव। थाना बगीचा मैं लगातार ही भास्कर शर्मा द्वारा अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है ताजा मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी बृज कुमार निवासी ढोढ र अंबा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 26/6/20को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सिर के बांए तरफ मारकर हत्या कर दिया गया है जिसके पीएम रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 68/20 धारा 302,201 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया गवाहो का कथन लिया गया जो संदेही राजकुमार से पूछताछ किया गया जिस पर घटना दिनांक को राजकुमार घटना स्थल से 100 मी0 दूर वह अपने खेत में सुबह के समय हल चलाया व खेत के मेड के घास को फावड़ा से साफ किया उस समय वहीं पास अपने खेत में अरुण राम भी अपने भाई संतोष के साथ हल चलाये थे परन्तु दोपहर के बाद अरुण व संतोष अपने खेत काम करने नहीं गए परन्तु राजकुमार शाम तक काम किया दूसरे दिन भी राजकुमार अपने खेत काम करने गया परन्तु बैठा रहा एवम् राजकुमार को जव हरी के द्वारा आम खाने के लिए बुलाने पर वह नहीं गया जवहरी आम पेड़ के पास जब गया तो बरातू का शव उसी आम के पेड के नीचे दिखा तब जव हरी शव के बारे बताया तो राजकुमार 100 मी0 दूर स्थित घटना स्थल देखने नहीं जाऊंगा बोला गवाही के उक्त बयान पर संदेह राजकुमार के उपर जाने पर राजकुमार को थाना लाकर हिकमत अमली से पूछताछ किया गया जो राजकुमार के द्वारा बताया गया कि मृतक बरातू आरोपी राजकुमार का रिश्ता में बड़ा लगता था घटना दिनांक को जब राजकुमार अपने खेत में काम कर रहा था उस समय बरातू आम खाने गया था जहां पर बरातू के द्वारा राजकुमार को बोला गया कि तुम्हारा पिताजी ख़तम हो गया है तुम्हारी मा को मै ढूकू लेे जाकर अपने साथ रखूंगा चुकी कुछ दिन पूर्व ही राजकुमार का पिताजी खत्म हुआ था जिससे राजकुमार को अपनी मां को ढूकु रखूंगा सुनकर गुस्सा आ गया ओर वहीं पड़े सराई के लकड़ी से सिर के बांए तरफ मार दिया जिससे बरातू राम की मृत्यु हो गया जिसको डर से राजकुमार आम पेड़ के नीचे बरातू के शव को पत्ता से ढककर छिपा दिया एवम् चुपचाप घर वापस आ गया । आरोपी राजकुमार के विरुद्ध अपराध सबुत पाए जाने से आज दिनांक 9/10/20 को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजागया ।प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव ( भा.पु.से.) , एसडीओपी कुनकुरी मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा, एएसआई आभाष मिंज, राजकुमार मनहर, गजाजन गुप्ता की प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button