प्रकृति का अद्भुत नजारा, ऐसा लगा जैसे मैनपाट के पहाड़ों पर स्वर्ग उतर आया हो, देखें वीडियो
महेश यादव हिंद शिखर न्यूज़ मैनपाट सरगुजा जिला स्थित मैनपाट जिसे छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है, मे प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिला आज सुबह जब मैनपाट पाट में लोगों ने अपनी आंखें खोली तो पहाड़ों पर बिखरे हुए नजारे को देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई यूं लगा मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया हो।
मैनपाट के परपटिया स्थित सनसेट पॉइंट पर आसमान बादल पहाड़ों पर उतर आए थे जिसने भी इस नजारे को देखा उन्हें सहसा अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ जिसने भी भी इस नजारे को देखा उसने इसे मोबाइल मे क़ैद कर लिया
ज्ञात हो कि पर्यटन की अपार संभावनाओं से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ के हरेभरे जंगल, झरने और पहाड़ सहज ही पर्यटकों का मन मोह लेते हैं. सरगुजा जिले में मैनपाट एक ऐसी खूबसूरत जगह है जहां बर्फ गिरती है और सर्दियों में यह इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढक जाता है. मैनपाट में का़फी ठंडक रहती है, यही कारण है कि इसे ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’ कहा जाता है. मैनपाट छतीसगढ़ का प्रमुख पर्यटन स्थल है.
मैनपाट अंबिकापुर से से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मैनपाट विंध्य पर्वतमाला पर स्थित है. समुद्र की सतह से इस की ऊंचाई 3,780 फुट है. मैनपाट की लंबाई 28 किलोमीटर और चौड़ाई 12 किलोमीटर है.