भारत स्काउट एवं गाइड ने मनाया सद्भावना दिवस
विष्णु कसेरा हिंद शिखर न्यूज़ सूरजपुर:– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ सूरजपुर के द्वारा वर्चुअल सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना सभा में जिले के विभिन्न विकास खंडों से स्काउटर, गाइडर और बच्चों ने अपनी सहभागिता वेबेक्स मीटिंग के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान की।इस ऑनलाइन कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ सूरजपुर के जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामदत्त पटेल के द्वारा प्रतिभागियों के समक्ष सद्भावना संदेश का वाचन एवं गांधी जी के आदर्शों तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के बताए गए मार्गों पर चलने को प्रेरित किया गया इसके बाद विभिन्न धर्मों की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रातः स्मरण, गुरु वंदना, रघुपति राघव राजा राम, व्यक्तिगत प्रार्थना, मौन, विशैल ओवर कम, हर देश मे तू हर वेश में तू, और अंत में शांति पाठ किया गया। आगे स्काउटर गोवर्धन सिंह ने कोरोना जागरूकता संदेश एवं सभी प्रतिभागियों के समक्ष महामारी संक्रमण से बचाव एवं उपायों पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त बेलभद्र देवांगन जिला संगठन आयुक्त, जिला संगठन आयुक्त गाइड सुश्री अभय मुरुम, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड अरुणा किंडो थे। इस कार्यक्रम को होस्ट भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ सूरजपुर के सचिव उमेश गुर्जर ने किया।