रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंचा दंतैल हाथी, टली बड़ी घटना: देखें वीडियो
महासमुंद – महासमुंद जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है । गुरुवार को सुबह जिले के अरंड रेलवे स्टेशन पर एक दंतैल हाथी पहुंच गया और काफी देर तक स्टेशन के प्लेटफार्म और रेल्वे ट्रेक पर ही घूमते रहा. इस दौरान सुबह के वक्त रेलवे स्टेशन पर लोगों की कोई चहल-पहल नहीं थी जिससे किसी तरह की कोई जनहानि की घटना सामने नहीं आई।
काफी देर तक हाथी रेलवे स्टेशन पर कि इधर-उधर टहलते रहा रेलवे स्टेशन पर हाथी के पहुंचने रेलवे के कर्मचारियों मे भी हडकंप मच गया। रायपुर विशाखापत्तनम रेललाइन पर पडने वाले महासमुंद के निकट स्थित अरंड रेल्वेस्टेशन पर उस वक्त हडकंप मच गया जब पास के जंगल और खेतों से होकर एक जंगली हाथी स्टेशन के अंदर पंहुच गया स्टेशन में उस वक्त कोई भीडभाड़ या लोगों की चहलपहल नहीं थी और न ही रेलगाड़ी के आने का समय था लिहाजा किसी तरह की कोई बडी घटना नहीं हो पाई । सामान्य दिनों की तरह भीड़ भाड़ रहने की स्थिति में बड़ी घटना होने की संभावना देखी जा रही थी काफी मशक्कत के बाद हाथी को रेलवे स्टेशन से बाहर खदेड़ा जा सका। हम आपको बता दें कि महासमुंद जिले में हाथियों का एक दल लंबे अरसे से रिहायशी इलाकों में पहुंच रहा है और काफी नुकसान पहुंचा रहा है लेकिन हाथियों की समस्या से निजात दिलाने के लिए वन विभाग कोई स्थाई समाधान नहीं कर पा रहा है लिहाजा अब हाथी रेलवे स्टेशन जैसे संवेदनशील जगहों तक भी पहुंचने लगे हैं।