अम्बिकापुर

अवैध लकड़ी तस्करी कर रहे वाहन सहित लकड़ी को निगम कर्मियों ने घेराबंदी कर किया जप्त – पूछताछ में निकला जनपद सदस्य पति

लखनपुर- वन निगम कर्मियों को चकमा देकर क्षेत्र में लंबे समय से लकड़ी की अवैध तस्करी कर रहे पिकअप के साथ लकड़ी जप्त की गई! वाहन में 29 नग चिरान बरामद की जिसकी कीमत 50 हजार आंकी गई गई है! वही मौके से आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है!
लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत के वनांचल क्षेत्र वन विकास निगम के वन परीक्षेत्र लैंगा में पेड़ों की अवैध कटाई की सिलसिला चरम पर है जिस पर राजनीतिक सांठगांठ से लकड़ी माफिया दबंगई करते हुए क्षेत्र के जंगलों को सफाया करने में जुटे हुए हैं जिससे जंगल की अस्तित्व खतरे में हो गई है। बीते शनिवार को दिनदहाड़े शाम 4 बजे के बाद लैंगा जंगल से हमेशा की तरह पिकअप से लकड़ी की तस्करी कर रहे मामले की सूचना वन विकास निगम के स्टाफ को जानकारी मिली जिसके बाद निगम कर्मी अपनी टीम के साथ पकड़ने हेतु दबिश दी! जहां गेतरा बीट के कक्ष क्रमांक 1847 में भाग रही वाहन क्रमांक सी जी 16 सी ई 2005 को घेराबंदी करके पकड़ी गई मौके में वाहन में दो व्यक्ति ही रहे बाकी फरार हो गया जिसे निगम कर्मियों ने अपने कब्जे में लेकर अस्थाई डिपो 1851 में लाई गई! इस कार्यवाही में रेंजर विनीत सिंह डिप्टी रेंजर कलिंदर पैकरा वन कर्मी किशुन यादव,बबलू यादव,मनबोध यादव,व अन्य लोग सक्रिय रहे!

पूछताछ करने पर तस्करी को अंजाम देने वाला व्यक्ति जनपद सदस्य पति निकला –
रेंजर विनीत सिंह के द्वारा मौके से हिरासत में लिए दो व्यक्ति पोतका निवासी बिफल राम पिता जतन राम जाति बिंझिया व छतर राम पिता सुखराम जाति हरिजन से कड़ी पूछताछ करने पर उन्होंने बताया लकड़ी लैंगा जंगल से जनपद सदस्य पति तुलेश्वर दास जाति पनिका के कहने पर लाई जा रही थी वन कर्मियों आने की भनक लगते ही तुलेश्वर मौके से भाग गया! वही हिरासत में लिए दो व्यक्ति को बेकसूर कहते हुए छोड़ भी दी गई!

जब्ती चिरान लकडी की कीमत पचास हजार बताई-
लंबे समय के बाद वन विकास निगम को बड़ी सफलता मिली है लकड़ी तस्करी कर रहे वाहन में 19 नग चौखट के साथ 10 नग पटरा जब्ती की गई है जिसकी कीमत 50 हजार बताई जा रही है जिसे वन अधिनियम 1927 के धारा 52 के तहत कार्यवाही करके चिरान लकड़ियों को तारा डिपो भेज दी गई और पिक अप को रेंजर के द्वारा मंडल ऑफिस डिवीजन के सुपुर्द कर दी गई!

रेंजर – विनीत सिंह
क्षेत्र में लंबे समय से तुलेश्वर दास लकड़ी तस्करी करने की शिकायत मिल रही थी जिसे मौके की फिराक में रहे समस्त स्टाफ के सहयोग से वाहन सहित लकड़ी के जप्त की गई पर आरोपी मौके से फरार हो गया जिसके नाम पर अपराध दर्ज करके लकड़ी सहित वाहन को विभाग के सुपुर्द करा दी गई! वहीं दो व्यक्तियों को सरपंच के कहने से हिदायत देकर छोड़ दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button