अंबिकापुर: आमिर खान ने पत्नी का गला रेता, हालत गंभीर.. आरोपी पति हिरासत में
अमित श्रीवास्तव अंबिकापुर/ खरसिया चौक से महामाया मंदिर के बीच स्थित आयन मार्ग में पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की पत्नी के चीखने पर पड़ोसी जब तक दरवाजा तोड़ते तब तक आरोपी पति चाकू से गर्दन रेत चुका था और चाकू मुंह में घुस चुका था , पड़ोसियों ने किसी तरह आरोपी को अपने कब्जे में लेकर गंभीर रूप से घायल महिला को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, आरोपी पति को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के खरसिया चौक से महामाया मंदिर के बीच हबीब नगर अयान मार्ग निवासी शहजादी बेगम पति आमिर खान और उसकी पत्नी शहजादी बेगम के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होते रहता था 1 सप्ताह पहले शहजादी बेगम का अपने जेब से किसी बात पर विवाद होने पर वह नाराज होकर अपने मायके पर्रादांड चली गई थी आज सुबह ही वह घर पहुंची थी व खाना बनाने की तैयारी कर रही थी इस दौरान पति बिस्तर पर लेटा हुआ था तभी अचानक पति ने घर का दरवाजा बंद कर दिया और महिला का बाल पकड़कर गला रेतने लगा महिला के चिल्लाने जाने पर पड़ोसी किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो खौफनाक मंजर देखा उस समय तक आमिर खान अपनी पत्नी का गर्दन को रेत रहा था और चाकू गर्दन के हिस्से को पार करके मुंह के अंदर तक पहुंच गया था पड़ोसियों ने किसी तरह आमिर खान को अलग किया और गंभीर रूप से घायल शहजादी को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया. खबर मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति आमिर खान को हिरासत में लेकर धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी महिला के चरित्र पर संदेह करता था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच में आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती थी।