सरगुजा जिले में कोरोना के मामले दो हजार पार, सिर्फ अंबिकापुर में 1683 संक्रमित ,आज 67 कोरोना पॉजिटिव.. एक महिला की मौत
अंबिकापुर / जिले में कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है सरगुजा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो हजार को पार कर गई अब तक जिले में 2047 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से अकेले 1683 मरीज अंबिकापुर के हैं इसके अलावा लखनपुर में 73 उदयपुर में 72 लूंंड्रा में 50 सीतापुर में 86 और मैनपाट में 23 कोरोनावायरस मरीज मिले हैं आज सरगुजा जिले में 67 कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं जिनमें 50 मरीज अंबिकापुर के हैं आज के मरीजों में नवापारा दो ,महामाया रोड एक, नमना कला दो, सीआरपीएफ कैंप 1, केदारपुर एक फूंदूर डिहारी एक, जय स्तंभ चौक दो , शिवधारी कॉलोनी एक , ब्रह्म रोड पंचशील गली एक ,सोनपुर कला एक, लक्ष्मीपुर एक ,जीवन ज्योति अस्पताल के समीप एक ,अग्रसेन वार्ड 1, सदर रोड एसबीआई बैंक के पास एक ,चोपड़ा पारा एक, ब्रह्म रोड एक ,ब्रह्मपारा एक ,गोधनपुर पानी टंकी के पास एक, मिशन चौक तिवारी बिल्डिंग दो ,अग्रसेन वार्ड दो ,केदारपुर भट्टी रोड दो ,बाबू पारा एक ,लकड़पारा एक , सती पारा दो ,बीएसएनल ऑफिस के पास एक ,बोरी पारा एक, सती पारा संगम चौक के पास एक , डीसी रोड 3 , सुभाष नगर 1, मंगल पांडे वार्ड 1, जेल लाइन बाबू पारा दो, होली क्रॉस अस्पताल के समीप एक ,ठनगनपारा एक ,गांधीनगर एक ,जोड़ा पीपल एक ,बतौली 4 ,भपौली एक ,मेडिकल कॉलेज दो, लखनपुर 3, मैनपाट 7 ,उदयपुर दो, भगवानपुर एक ,नमना कला पावर हाउस के पास एक ,चांदनी चौक से एक मरीज है आज प्रातः कतकालो निवासी एक महिला जिसकी उम्र 66 वर्ष थी की मृत्यु हो गई महिला हाई ब्लड प्रेशर एवं सांस लेने में तकलीफ की वजह से आइसोलेशन वार्ड्ड में भर्ती थी।