जशपुर

बोर के लिए खींचे गए तार की चपेट में आकर हाथी की मौत

जशपुर – धर्मजयगढ़  के मेंढरमार  गांव में बिजली के तार की चपेट में आकर  एक नर हाथी की मौत की खबर आ रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगल से भटक कर नर हाथी फसल को नुकसान पहुंचाते हुए गांव की ओर  आ गया था  और बाबू वर्मा एवं शुद्ध राम उरांव के फसल को नुकसान पहुंचाते व  हुए आगे बढ़ रहा था  तभी  पंप के लिए  लगाए हुए तार के चपेट में आकर  करंट से उसकी मौत हो गई । जानकारी के अनुसार वन अमला मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुट गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button