अंबिकापुर में 51 कोरोना पॉजिटिव सहित सरगुजा जिले में 69 संक्रमित मरीज… एक की मौत
अंबिकापुर- शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले में में शुक्रवार को 69 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमे सत्ती पारा 2, सीतापुर 3, लखनपुर 3, कुंडला सिटी 1, केदारपुर 1, होली क्रॉस अस्पताल 1, सीआरपीएफ बटालियन 1, अंबिकापुर 1, नमना कला 2, धौरपुर 2, भफौली 3, उदयपुर 6, कमलेश्वरपुर 3, संगम चौक विजय मार्ग 2, वार्ड नंबर 12- 3, दत्ता कॉलोनी 1, चोपड़ा पारा 3, भगवानपुर 3, महामाया पारा 2, नवापारा 3, डीसी रोड 1, प्रतापपुर नाका 1, केदारपुर 1, खलीबा 1, हाउसिंग बोर्ड नमनाकला 1, टाइमआउट सिनेमा के पास 1, कृष्णा राइस मिल 1, मायापुर 4, रामपुर 1, भाटापारा 2, इमली पारा 1, मोमिनपुरा 1, लक्ष्मीपुर 1, बौरी पारा 2, दर्रीपारा 1, ब्रम्ह रोड 3 में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं।
कोराना वायरस से एक महिला की मृत्यु हो गई है। अम्बिकापुर के दर्रीपारा निवासी कोरोना पॉजिटिव मरीज श्रीमती नईहारों बाई की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से मृतका के पार्थिव शरीर को मृतका के पुत्र दिनेश प्रजापति को सौंपा गया है। उन्होंने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधीक्षक को मृतका की पार्थिव शरीर को दिनेश प्रजापति को सौंपने के निर्देश दिया है। इसके साथ ही दिनेश प्रजापति को मृतका के पार्थिव शरीर को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार प्रबंधन एवं निराकरण सुनिश्चित कराने कहा है।