सीएमडीसी के क्षेत्रीय अधिकारी ने सरगुजा के तत्कालीन कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों पर लगाए करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप एवं किया अपशब्दों का प्रयोग : देखिए वीडियो
अंबिकापुर- सरगुजा जिले के मैनपाट में सीएमडीसी के द्वारा किए गए उत्खनन से क्षेत्र का तो विकास नहीं हुआ लेकिन सीएमडीसी के तात्कालिक क्षेत्रीय अधिकारी एपी शाह के द्वारा ग्रामीणों से बातचीत में कई खुलासे का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो करीब चार-पांच माह पूर्व ग्रामीणों के द्वारा बनाया गया था जिसमें ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र के विकास को लेकर सीएमडीसी के अधिकारी से चर्चा की थी लेकिन अधिकारी ने तात्कालिक कलेक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों पर ही भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कई अपशब्दों का भी प्रयोग किया है दरअसल मैनपाट इलाके के बरीमा सही अन्य पंचायतों में सीएमडीसी के साथ बॉक्साइट उत्पादन का कार्य पूर्व में किया जा रहा था जिसके तहत गांव में विकास के काम भी किए जाने थे लेकिन विकास के नाम पर एक हैंडपंप तक नहीं लगा जिसे लेकर ग्रामीणों ने तात्कालिक क्षेत्रीय अधिकारी एपी शाह से बातचीत की तो उन्होंने तात्कालिक कलेक्टर पर कई भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अपशब्दों का प्रयोग किए। अब यही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीएमडीसी के तत्कालिक क्षेत्रीय अधिकारी एपी शाह किस प्रकार से अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पूरी बात बता रहे हैं।
देखें वीडियो
स्थानीय ग्रामीण