Corona Brekingसूरजपुर
सूरजपुर शहर में 10 कोरोना पॉजिटिव सहित सूरजपुर जिले में आज 25 कोरोना पॉजिटिव
सूरजपुर- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सूरजपुर में 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं आज पाए गए मरीजों में सूरजपुर से 10 ,भैयाथान 3 , प्रतापपुर 4 और प्रेम नगर से 8 मरीज है आज 11 मरीजों को कोल्ड पताल से डिस्चार्ज किया गया जिले में अब तक 574 कोणों का जीटी मिल चुके हैं जबकि 295 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है आज की स्थिति में सूरजपुर जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 274 है जिले में अब तक 5 लोगों की कोरोनावायरस की हो चुकी है आज 540 संदिग्धों की जांच की गई ।