सरगुजा पुलिस के कोरोना संक्रमित इंस्पेक्टर नें अपने वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल एसपी ओम चंदेल पर लगाये कई गंभीर आरोप…. . बीमार होने के बावजूद ड्यूटी पर बुलाने और गलत रिपोर्ट डालने की धमकी देने का लगाया आरोप… देखें वीडियो
अंबिकापुर- सरगुजा पुलिस के इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस्पेक्टर ने एक वीडियो जारी कर एडिशनल एसपी ओम चंदेल के लिए कई बातें कहीं, इंस्पेक्टर ने बीमार होने के बावजूद आधी रात को ड्यूटी पर बुलाने के लगाए आरोप इंस्पेक्टर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो उन्हें अनुपस्थित दिखाए जाने का बात कही है इंस्पेक्टर का कहना है कि करोना काल में उन्होंने शुरुआत से 24 घंटे ड्यूटी की है और जहां से कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिल रहे थे वहां पर उन्होंने अपनी ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए उस एरिया को तुरंत कंटेनमेंट किया है और सुबह 4 बजे तक अपनी पूरी ड्यूटी दी है उसके बाद भी उनके स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण एवं उनका कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी उन्हें ड्यूटी पर जबरन बुलाने के आरोप एडिशनल एसपी पर लगाए गए हैं। देखें पूरा वीडियो :-